क्या आप जानते है मौत के बाद क्या होता है हमारी बॉडी का हाल?
कहते है कि जिंदगी का कोई भरोसा नहीं होता है और मौत के बाद हमारी आत्मा के साथ क्या होता है ये भी हमें नहीं पता होता है. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे है जो आपको इस बात की तरफ लेकर जरूर जाएंगी कि मौत के बाद हमारे शरीर के साथ क्या होता है. तो आइए फिर जानते है कि आखिर होता क्या है :-
मौत के बाद शरीर की इन्टेस्टाइन्स में गैस बनती है और इसके साथ ही शरीर के ऑर्गन्स भी सड़ने लगते है. इसी वजह के चलते शव की आंखें बाहर आ जाती है. इसके अलावा जीभ पर भी सूजन आ जाता है और वह मुंह से बाहर आ जाती है.
* कई बार ऐसा होता है कि मौत के बाद पोस्टमार्टम करते हुए शव चीखने लगता है. ऐसा इसलिए होता है क्योकि बॉडी के अंदर मौजूद बैक्टीरिया द्वारा गैस बनाई जाती है और वह वोकल मसल्स पर प्रेशर बनाती है.
* सुनने में तो यह बात भी आई है कि मरा हुआ शरीर भी एक बच्चे को जन्म दे सकता है. इसे विज्ञान की भाषा में कॉफिन बिरथ कहा जाता है. इसके पीछे यह वजह है कि मारने के बाद शरीर में एक गैस बनती है और यह गैस बच्चे को बाहर की तरफ धकेलती है.
* हमारी मौत के बाद यदि शरीर को खुला छोड़ दिया जाए और ढंका नहीं जाए तो हमारी त्वचा चमड़े की तरह सख्त हो जाती है.