इकलौता हिन्दू मंदिर जिसे एक अंग्रेज़ ने बनवाया था
आज तक आपने सुना होगा कि कई राजाओ-महाराजाओं ने हिन्दू मंदिर बनवाये हैं लेकिन आज हम आपको उस हिन्दू मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जो अंग्रेजो ने बनवाया था. जी हाँ, हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के ज़िला अगर मालवा में बने बैजनाथ मंदिर के बारे में. कहा जाता है इस मंदिर को साल 1883 में एक अंग्रेज़ दम्पति ने बनवाया था. अगर हम एक लेख को मानें तो अंग्रेज़ Lieutenant Colonel C.Martin अफ़गानों से युद्ध करने गया था और सही सलामत लौट आया. इस पर अंग्रेज़ का यह कहना था कि महादेव ने योगी का भेष बनाकर उसकी रक्षा की थी. आप सभी को बता दें कि Lieutenant Colonel Martin मध्य भारत में पोस्टेड थे और उन्हें अफ़गानों को सबक सिखाने के लिये बॉर्डर पर भेजा गया था.