ये है दुनिया का सबसे महंगा कीड़ा, करोड़ो रुपए देते हैं लोग
आज तक आप सभी ने कई कीड़ों के बारे में पढ़ा और सुना होगा लेकिन आज हम जिस कीड़े के बारे में बताने जा रहे हैं वह दुनिया का सबसे महंगा कीड़ा है। जी हाँ और इस कीड़े को स्टैग बीटल (Stag Beetle) के नाम से जाना जाता है. आपको बता दें कि इसकी मुख्य पहचान इसके काले सिर से निकलने वाले सींगों से की जाती है. जी हाँ और यह लुकानिडे परिवार का सदस्य है, जो इसकी 1,200 कीट प्रजातियों में से एक है. केवल यही नहीं बल्कि इसी के साथ ही ये सबसे लंबे कीड़ों में से एक है. जी दरअसल इनकी लंबाई 2 से 3 इंच है और ये एक दुर्लभ प्रजाति का कीड़ा है, जिसकी वजह से लोग इसे ख़रीदने के दीवाने रहते हैं.