Trending Topics

ये है दुनिया की सबसे खतरनाक फिल्म, 150 जानवरो के साथ शूटिंग करने में घायल हुए थे 70 लोग

worlds most dangerous film roar

1981 में रिलीज़ हुई हॉलीवुड फिल्म 'रोर' को शूटिंग के लिहाज से दुनिया की सबसे खतरनाक फिल्म माना जाता है. इस फिल्म को 150 जानवरों के साथ शूट की गयी इस फिल्म का बजट 1.7 करोड़ डॉलर (करीब 16 करोड़ रुपए) रूपए था. फिल्म को शूट करने में 70 क्रू मेंबर्स को घायल होना पड़ा था. जिसमे से कुछ को गंभीर चोट भी आयी थी.

इस फिल्म को नॉएल मार्शल ने डायरेक्ट किया था. फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी थी साथ ही वह फिल्म के एक्टर भी थे. उनके अलावा फिल्म में मार्शल की पत्नी टिप्पी हेडरन, बेटी मेलनी ग्रिफ्थ, बेटे जेम्स और जेरी ने भी काम किया था. इस फइल्म को शेर, बाघ, तेंदुए, जगुआर और हाथियों जैसे 150 जानवरों के साथ शूट किया गया था.

इस फिल्म को बनाने में 11 साल का समय लगा था. इस दौरान मार्शल का पूरा परिवार इन जानवरो के बीच ही रहा था.

फिल्म की शूटिंग के दौरान किसी भी जानवरो को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया था. हालाँकि कई क्रू मेंबर्स को चोंट आयी थी.

'The Rock' आज मना रहे हैं अपना 45वां जन्मदिन, देखिये कुछ खास तस्वीरें

फिल्म साइन करने से पहले ऐसी-ऐसी शर्तें रखते है बॉलीवुड सितारें

तो लीजिए आ गया है बाघी 2 का पहला लुक, जिसमे जबर लग रहे हैं Tiger Shroff

 

Recent Stories

1