Trending Topics

आपने कभी नहीं देखें होंगे ऐसे शादी के कार्ड

You must have never seen such wedding cards

ज़िंदगी में यदि बच गयी हो बर्बादी तो फ़िकर नॉट, इस सीज़न कर लो विवाह. जी हां, चुन्नू वेड्स मुन्नू का सीज़न अब भी चल रहा है और धकापेल विवाह की तैयारी भी देखने के लिए मिल रही है. मंडप सजेंगे, शहनाइयां बजेंगी और स्वादिष्ट व्यंजनों की कढ़ाइयां भी चढ़ जाएंगी . मगर उसके पहले बुलाने होंगे मेहमान, जिसके लिए जारी करने होंगे वेडिंग कार्ड. 

बस यहीं खेले है गुरू! काहे कि इंडियन वेडिंग बिना कलाकारी के निटप जाए, ये तो पॉसिबल न है. वो इंडियन वेडिंग (Indian Wedding) ही क्या, इसमें कमरतोड़ क्रिएटिविटी न हो. तो बस, इसी सोच के साथ कुछ लोगों ने शादी के कार्ड में परम क्रिएटिविटी के मंत्र फूंक दिए. किसी ने आधार कार्ड पर इन्विटेशन छाप दिया तो किसी ने मेडिसन के पैकेट पर. जी हां, ऐसे-ऐसे वेडिंग कार्ड छपे हैं, जिन्हें देख कर आपकी हंसी छूट पड़ेगी.

वाह शर्मा जी क्या कार्ड छपवाया है अपने मन खुश कर दिया. 

इनके घर में हो रही है लाडला और लाड़ली की शादी.

इसे कहते है मेडिसिन वाला शादी का कार्ड, इसको देखने के बाद ये तो पक्का हो गया है की ये किसी दवाई वाले का कार्ड है.

कार्ड हो तो एटीएम की तरह भाई पैसे भी आराम से निकल जाए.

कार्ड को तो रॉकी भाई की शादी के जैसा वरना न हो

You may be also interested

1