Trending Topics

इंसान और जानवरों के सच्चे प्यार को दर्शाती हैं ये तस्वीरें...

human being and animal friendship photos

जानवर और इंसान की दोस्ती की मिसाल हर बार ही देखी गई हैं. जानवर इंसान का और इंसान जानवर का सबसे अच्छा और खास दोस्त माना जाता है. जानवर इंसान के सबसे ज्यादा वफादार होते हैं. दुःख या मुसीबत की घड़ी में भले ही इंसान इंसान का साथ ना दें लेकिन जानवर हमेशा अपने मालिक की मदद करता है. आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही खूबसूरत सी तस्वीरें लेकर आए हैं जिसे देखने के बाद आप भी इंसान कर जानवरों की दोस्ती को अच्छी तरह समझने लगेंगे. ये सभी तस्वीरें इंसान और जानवर के प्यार की असल तस्वीरें हैं जो दोस्ती की सच्ची मिसाल को पेश करती है. 


 

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं मालिक किताब पढ़ रहा है लेकिन पीछे खड़ा जानवर उसे ध्यान से देख रहा है. 

काफी समय बाद जब जानवर अपने मालिक से मिलते हैं तो वो भी इस ख़ुशी को गले लगाकर जाहिर करते है. 

इस तस्वीर थाईलैंड के वॉट फा लुआंग ताई बुआ की है जहां आप एक बौद्ध भिक्षु को एक बाघ के संग खेलते देख सकते हैं. इस मंदिर को टाइगर टेंपल भी कहा जाता है क्योकि यहाँ बहुत सारे बाघ रहते हैं. बाघ को सबसे खतरनाक जानवर माना जाता है लेकिन ये तस्वीर तो कुछ और ही बयां कर रहीं हैं.

ये आदमी खुद तो खाना खा ही रहा है और साथ में अपने कुत्ते को भी खिलाता जा रहा है. इसे कहते हैं प्यार.

1