Trending Topics

इन देशो में नहीं रख सकते बच्चो के नाम अपनी मर्जी से, चलना होता है कानून के हिसाब से

banned child names in different countries

जब कोई बच्चा पैदा होता है तो हम सभी उसके लिए एक नाम सोचने में लग जाते है. अब बच्चे का नाम किसी भी तरह का हो सकता है, इसमें कोई दो मत की बात नहीं है. हमारे देश की बात करे तो यहाँ बच्चे का नाम रखने पर किसी तरह की कोई पाबन्दी नहीं है. लेकिन कुछ देश ऐसे भी है जहाँ बच्चों के कोई भी नाम रखने पर पाबन्दी होती है. जी हाँ, आज हम आपको कुछ ऐसे ही देशो के बारे में बताने जा रहे है जहाँ आप बच्चो के कुछ भी नाम नहीं रख सकते है. चलिए जानते है कौनसे है वे देश और यहाँ क्या है पाबन्दी :-

* जापान - जापान में आप अकुमा नाम नही रख सकते। इसका मतलब होता है राक्षस।

* चीन - चीन में आप @ नाम नही रख सकते। ये वहां के कानून के खिलाफ है।

* स्वीडन - यहाँ आप एल्विस और सुपरमैन नाम नही रख सकते क्योंकि ये भी यहाँ बैन है।

* न्यूजीलैंड - प्रिंस, प्रिंसेस, किंग, मेजर, सार्जेंट और नाइट, ये नाम आप नही रख सकते।

Recent Stories

1