सन्डे को नहीं करेंगे कोई शूट, फिल्म साइन करने से पहले ये होती है अक्षय कुमार की डिमांड
- February 28, 2017
- Talkies

आज बॉलीवुड एक स्टार्स की कुछ ऐसी शर्ते बताने जा रहें है जो वो एक मूवी को करने के दौरान अपने कॉन्ट्रेक्ट में रखते है। जी बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स है जो कोई भी फिल्म को करने से पहले एक ना एक शर्त ज़रूर रखते है। आइए बताते है। आपको बता दें की रंगून फिल्म की शूटिंग के पहले ही कंगना ने यह बात क्लियर की थी कि वे दोनों हीरो की फीस से एक लाख रुपए ज्यादा लेंगी। आइए सेलेब्स।

सलमान खान
सलमान जब भी कोई फिल्म करते है तो उनकी है की वे फिल्म में किसिंग सीन नहीं करेंगे।

करीना कपूर
करीना हर फिल्म को इस शर्त पर साइन करती है की एक्टर होगा वो सिर्फ ए-लिस्ट का होगा।

अक्षय कुमार
अक्षय कोई भी फिल्म को शूट करने से पहले यह शर्त रखते वे सन्डे को काम नहीं करेंगे।

ऋतिक रोशन
ऋतिक जब भी कोई फिल्म साइन करते है तो वे पहले ही क्लियर कर देते है की वे शूट पर बेस्ट जिम जाते रहेंगे और अपने हिसाब से खाना खाएंगे। इसी वजह से वे अपने बावर्ची को भी साथ लेकर जाते है।