इस दिवाली घर के दरवाजो पर लगाए हाथो से बने हैंगिंग दिये
हम सभी जानते है कि दिवाली आने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है 19 अक्टूबर को दिवाली है और दुनियाभर के लोग दिवाली की तैयारियों में लगे हुए है। हम सभी को दिवाली का इंतज़ार है। ऐसे में अपने घर को सजाने में हम सभी किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ रहें है। कुछ भी हो दिवाली की तैयारियां तो हो ही रहीं है मार्केट में भी और घरों में भी। ऐसे में सभी जगहों पर दिवाली के लिए गिफ्ट्स, तोरण, दिये, और भी कई सामान मिलने लगे है। इन्हे आप सभी अपने घर पर भी बना सकते है वो भी बहुत ही आसनी से और आराम से। हैंगिंग दिये अपने घर को इस दिवाली पर सजाने के लिए सबसे बेहतर होंगे अगर आप चाहे तो इन्हे आसनी से अपने घर पर बना सकते है कैसे वो आप इस वीडियो में देख सकते है।
जी इस वीडियो में हैंगिंग दिये बनाना बताया गया है जो बहुत ही आसान और खूसबूरत है इसे बनाकर आप अपने घर के दरवाजो पर दीवालों पर या अपने छत के नीचे लटका सकते है ये देखने में वाकई में काफी आकर्षक है। आप सभी को बता दें की इस वीडियो को यूट्यूब चैनल koodkala *कूड़कला* ने अपलोड किया है। आइए देखते है।
दिवाली पर इन तरीको से भी आप सजा सकते है घर को
दिवाली के दिन भी आप इस खास तरह से सजा सकते है घर को
इस दिवाली के दिन आप अपने हाथो से बने गिफ्ट दीजिए अपने रिश्तेदारों को