Trending Topics

इस दिवाली घर के दरवाजो पर लगाए हाथो से बने हैंगिंग दिये

diy diwali hanging diya decorate diwali kk50

हम सभी जानते है कि दिवाली आने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है 19 अक्टूबर को दिवाली है और दुनियाभर के लोग दिवाली की तैयारियों में लगे हुए है। हम सभी को दिवाली का इंतज़ार है। ऐसे में अपने घर को सजाने में हम सभी किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ रहें है। कुछ भी हो दिवाली की तैयारियां तो हो ही रहीं है मार्केट में भी और घरों में भी। ऐसे में सभी जगहों पर दिवाली के लिए गिफ्ट्स, तोरण, दिये, और भी कई सामान मिलने लगे है।  इन्हे आप सभी अपने घर पर भी बना सकते है वो भी बहुत ही आसनी से और आराम से। हैंगिंग दिये अपने घर को इस दिवाली पर सजाने के लिए सबसे बेहतर होंगे अगर आप चाहे तो इन्हे आसनी से अपने घर पर बना सकते है कैसे वो आप इस वीडियो में देख सकते है। 

जी इस वीडियो में हैंगिंग दिये बनाना बताया गया है जो बहुत ही आसान और खूसबूरत है इसे बनाकर आप अपने घर के दरवाजो पर दीवालों पर या अपने छत के नीचे लटका सकते है ये देखने में वाकई में काफी आकर्षक है। आप सभी को बता दें की इस वीडियो को यूट्यूब चैनल koodkala *कूड़कला* ने अपलोड किया है। आइए देखते है।  

दिवाली पर इन तरीको से भी आप सजा सकते है घर को

दिवाली के दिन भी आप इस खास तरह से सजा सकते है घर को

इस दिवाली के दिन आप अपने हाथो से बने गिफ्ट दीजिए अपने रिश्तेदारों को

 

Recent Stories

1