Trending Topics

Video : भारत में मनाया गया पहला Underwater Festival, जानिए इसके बारे में

first underwater festival in india

बहुत से फेस्टिवल के बारे में सुना है हमने। भारत एक त्योहारों के बारे में तो हम जानते ही हैं कि किस तरह भारत में त्यौहार मनाये जाते हैं। लेकिन हमे विदेशों के त्योहारों के बारे में कम ही पता होता है। लेकिन भारत में भी एक अनोखा त्यौहार शुरू हो गया है। जिसके बारे में आप नही जानते होंगे। 

दरअसल, पुणे के एक डिवीजनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हमारे देश का पहला अनोखा और अंडरवाटर फेस्टिवल का आयोजन हुआ है।

यानी पानी के अंदर कई तरह के गेम खेले गए हैं जिन्हें हमने आज तक पानी के बाहर ही खेला है। इस आयोजन में पोलो और चेस जैसे गेम्स खेले गए। 

ये अंडरवाटर फेस्टिवल 'इन किक' एडवेंचर्स स्कूबा डाइविंग सेंटर में आयोजित हुआ है। एक स्विमिंग पूल में प्ले ग्रॉउंड भी बनाया गया है जिसमे कई तरह के गेम खिलाये गए हैं।

जैसे -  पोलो, स्कूबा डाइविंग, अंडरवाटर चेस और पानी के अंदर हॉकी खेली गई है। ये उनके लिए बहुत अच्छा गेम रहा जिन्हें पानी अंदर कारनामे करने का शौक है। ये भारत का पहला ऐसा फेस्टिवल है जो पानी के अंदर मनाया गया है। देखिये इसकी तस्वीरें और विडियो। 

1