क्यों ना 14 फरवरी के दिन वेलेंटाइन को भूलकर इस बार 'Black Day' मनाया जाए
'Black Day' :- इस बात से तो आप सभी वाकिफ है की कल वेलेंटाइन डे है ऐसे में सभी को वेलेंटाइन डे मनाने की जल्दी पड़ी है। लेकिन किसी को यह नहीं पता होगा की कल हमारे देश को आजाद कराने वाले भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को लाहौर में फांसी की सजा सुनाई गई थी। जी हाँ आप सभी को 14 फेब वेलेंटाइन तो याद है लेकिन आप इन्हें कैसे भूल सकते है। इस बात का हमे बेहद ही अफसोस है की आज की युवा पीढ़ी को सब कुछ याद रहता है लेकिन देश एक लिए बलिदान देने वाले वीरो की कुर्बानी नहीं।
आप खुद सोचिए अगर आज उन्होंने बलिदानी नहीं दी होती तो आप वेलेंटाइन क्या कोई भी दिन आजादी से नहीं मना पाते। हम उम्मीद करते है जिस तरह कल आप अपने प्यार के साथ वेलेंटाइन डे मनाएंगे ठीक वैसे ही अपने प्यार के साथ इन वीरों को भी श्रद्धाजंलि देंगे।
वेलेंटाइन आने के पहले कुछ ऐसी ही हालत होती है कपल्स और सिंगल्स की
(VIDEO) जब एक लेस्बियन अपने लिए ढूंढने लगी वेलेंटाइन पार्टनर
वेलेंटाइन्स डे लड़को के लिए कितना मुश्किल है बताएगा यह विडियो