Mother's Day Special : बचपन से हमारे बड़े होने तक माँ ने अपने सारे फर्ज पुरे किए है
आज मदर्स डे है लेकिन हमे सिर्फ आज ही के दिन को नहीं बल्कि हर दिन को मदर्स डे की तरह ही मनाना चाहिए। माँ जिन्होंने 9 महीने हमे अपनी कोख में रखा और हमारे लिए बहुत से दुःख सहे, हमे बड़ा किया और हमारे बड़े होते होते उन्हें कई तरह की परेशानिया देखनी पड़ी लेकिन उन्होंने कभी हमसे कोई शिकायत नहीं की। माँ ने आज तक भी हमसे कभी कोई शिकायत नहीं की भले ही गुस्से में हमने उन्हें पलटकर जवाब दे दिया हो लेकिन उन्होंने कभी हमे इस बात के लिए नहीं डांटा। जन्म से लेकर हमारे बड़े होने तक माँ ने वो सब किया जो उन्हें करना चाहिए तो हमारा भी फर्ज बनता है की हम उनके लिए वो करें जो हमे करना चाहिए। आज हम आपके लिए एक वीडियो लेकर आए है जो आपके दिल को छू लेगा दरअसल में यह वीडियो माँ के उन पलों का है जो हमारे लिए बहुत ही ख़ास है। ये हमे हमारे बचपन में ले जाएगा। आपको बता दें की यह वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया गया है।
दिनभर में हम किसी को याद करे या ना करें लेकिन मम्मी को 100 बार याद करते है (Video)
(VIDEO) मदर्स डे स्पेशल : माँ का प्यार कुछ ऐसा ही होता है
Mothers Day Special : जब पहली बार माँ को किया वीडियो कॉल