इन्दौरी तड़का : तेरी तो.. तेरा ब्रेकअप हो गया ना चल अब पार्टी दे
इन्दौरी तड़का : हाँ भिया बढ़िया। और क्या फिर। भिया आज हम इंदौर की एक भोत भेतरीन बात बताने जा रिए है। यहाँ पे हर बात पे लोगो को बस एक ही चीज़ आती है। बताउ क्या ?? पार्टी !! यहाँ पे बस एक पार्टी ही है जो सबसे मांगी जाती है। कोई प्यार में पड़ जाए तो पार्टी, किसी का ब्रेकअप हो जाए तो पार्टी, किसी की शादी फिक्स हो जाए तो पार्टी, किसी लड़की को अगर लड़का देखने बी आ जाए तो पार्टी, फ़ैल हो जाओ एग्जाम में तो पार्टी, पास हो जाओ तो पार्टी, बीमार हो जाओ तो पार्टी, छोरी सेट हो जाए तो पार्टी, भाभी का बर्थडे है तो पार्टी, भाई का बर्थडे है तो पार्टी, सहेली का ब्रेकअप हो जाए तो पार्टी, बड़े हर बात पे यहाँ पे बस पार्टी होती है और कुछ नी। कल ही एक लड़की को देखा मैंने वो अपनी फ्रेंड को बता रहीं थी की मेरा ब्रेकअप हो गया, उतने में उसकी फ्रेंड उसको समझाने की बजाए बोलती हाँ तो कौन सी बड़ी बात है तू पार्टी दे दे मैं तेरे लिए दूसरा सेट करवाती हूँ। मतलब यहाँ पे कोई मतलब नी की किसी का ब्रेकअप हो रिया है या कुछ और लोगो को बस पार्टी से मतलब होता है यहाँ पे। भिया इंदौर के सबी लोग ऐसे ही है हर बात पे साला इनको पार्टी चिए।
यहाँ पे अगर बच्चे फ़ैल बी हो जाए तो बिपन दोस्तों को पार्टी देते है मतलब आप दिल देखो इनका कित्ता बड़ा है। यहाँ पे कोई दुखी नी रेता सब मौज मस्ती में रेते है, सब पार्टी करते है और धूम मचाते है। बड़े यहाँ पे अगर कोई दुखी हो तो 17 मिलके उसको खुश करने में लग जाते है। इंदौर के लोगो का दिल भोत बड़ा है भिया।