Trending Topics

ये है बापू की परपोती, ग्लैमरस अवतार के चलते है चर्चित

mahatma gandhi great granddaughter

देश की आज़ादी में अहम भूमिका निभाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के बेर में तो सभी जानते है. इन दिनों महात्मा गाँधी अपने एक परिवार के सदस्य की वजह से काफी चर्चा है. दरअसल गांधीजी की परपोती इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस अवतार के चलते चर्चा में है.

बता दे की महात्मा गाँधी के कुल 154 वंशज दुनिया के 6 अलग-अलग देशों में रह रहे है. गांधी जी के बेटे हरीलाल के बेटे कांतिलाल की बेटी जो की महात्मा गाँधी की पर-पौती मेधा गांधी है. जो इन दिनों चर्चा में है. आज़ादी के बाद कांतिलाल का परिवार देश छोड़ अमेरिका में जाकर बस गया था.

गांधीजी की ये पर-पौती इंटरनेट पर अपनी तस्वीरों की वजह से चर्चा में है. जिसमे मेघा का ग्लैमरस अवतार नज़र आ रहा है. बता दे की मेघा की राजनीती से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है. वह क्रिएटिव फील्ड से ताल्लुक रखती है.

You may be also interested

Recent Stories

1