Trending Topics

इस मेकअप आर्टिस्ट का कमाल देखकर नहीं होगा आँखों पर यकीन

makeup artist creates terrifying amazing looks

आज के समय में फ़ैशन और मेकअप करना हर एक व्यक्ति को पसंद है फिर वह लड़का हो या लड़की. वैसे फैशन और मेकअप आम तौर पर ख़ूबसूरती के लिए होता है और इसे करना भी सबके बस की बात नहीं होती है. वैसे दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो फ़ैशन और मेकअप को अपनी कलाकारी से बिगाड़ने का काम करते हैं. ऐसे ही कुछ हैं मेकअप आर्टिस्ट ड्रियन बॉतिस्ता. जी हाँ, यह ज़माने भर की क्रिएटिविटी चेहरे पर लगाकर चरम ब्यूटी की हदें पार करने में आगे हैं. आप आज इनके द्वारा चेहरे पर किए गए मेकअप की तस्वीरें देख सकते हैं और हमे यकीन है इनको देखकर आपको ऐसा लगेगा, जैसे साक्षात एलियन्स धरती पर पधार चुके हैं. केवल यही नहीं, बल्कि उन्होंने अपने द्वारा क्रिएट किए गए इन सभी लुक्स को अलग-अलग नाम भी दिए हैं. आप इन्हे देखेंगे तो आपको पहले तो अपनी आँखों पर यकीन ही नहीं होगा लेकिन बाद में आप समझेंगे कि आखिर ये सब मेकअप आर्टिस्ट ड्रियन बॉतिस्ता ने किया क्या है. मेकअप आर्टिस्ट ड्रियन बॉतिस्ता बहुत पॉपुलर है और उनका अंदाज सभी से काफी अलग है. मेकअप आर्टिस्ट ड्रियन बॉतिस्ता अपने इंस्टाग्रांम अकॉउंट पर आए दिन नए फोटोज अपलोड करते हैं. मेकअप आर्टिस्ट ड्रियन बॉतिस्ता के मेकअप को देखकर आपको अपनी आँखों पर यकीन होना तो दूर की बात है आप कुछ समझ ही नहीं पाएंगे. यह मेकअप बिलकुल आसान नहीं है और इस तरह का मेकअप बहुत कम लोगों की बस की बात है. 

1- व्हाइट पीकॉक

You may be also interested

1