Trending Topics

इमरान हाशमी के साथ बॉलीवुड डेब्यू करेंगी, 'कभी खुशी कभी गम' की छोटी करीना

Malvika raaj bollywood debut with emraan hashmi

2001 में आयी फिल्म 'कभी ख़ुशी कभी गम' को दर्शको द्वारा काफी पसंद किया गया था. फिल्म में शाहरुख़ खान,जया बच्चन, अमिताभ बच्चन, काजोल, ऋतिक रोशन और करीना कपूर जैसे सितारें थे. इस फिल्म में एक और एक्ट्रेस नज़र आयी थी. जो सिल्वर स्क्रीन पर अपने डेब्यू करने जा रही है.

हम बात कर रहे है चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर फिल्म में नज़र आयी मालविका राज़ की, जो करीना कपूर के बचपन का किरदार निभाती हुई नज़र आयी थी. अब यह चाइल्ड एक्ट्रेस बड़ी होने के साथ ही बेहद खूबसूरत भी हो गयी है और जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर अपना डेब्यू करने जा रही है.

मालविका बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाश्मी के अपोजिट अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी. यह दोनों अपकमिंग फिल्म 'कप्तान नवाब' में नज़र आने वाले है. फिल्म की कहानी सत्य घटना पर आधारित होगी. जिसमे इमरान पहली बात किसी सोल्जर के किरदार में दिखेंगे. फिल्म का निर्देशन टोनी डिसूज़ा करेंगे.

ये है 2017 की हाइएस्ट पेड Top 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस

काजल अग्रवाल ने शेयर की 'विवेगम' की पहली तस्वीर

Annabelle : Creation की तरह ही ये फिल्में भी बनी है हॉरर डॉल्स पर

ये है बॉलीवुड सनसनी सनी लियॉन के Hot आइटम सांग्स

 

1