Trending Topics

एक 50 साल का बुजुर्ग अपने सर पर 74 किलो का पत्थर रख कर चलाता है साइकल

50 years old man rides bicycle with 74 kg stone on head

आज हम आपको एक ऐसे इंसान के बारे में बताने जा रहे है जिसकी उम्र 50 साल है लेकिन यह इंसान अब भी खुद को बुजुर्ग नहीं मानता। जी हम जिस व्यक्ति की बात कर रहे है वह चीन का रहने वाला है। यह आदमी अपने ऊपर 74 किलो का भारी पत्थर रख कर कुछ घंटो तक लगातार साइकिल चलाता है। आपको यह जानकार हैरानी होगी की यह काम यह बुजुर्ग 13 साल से कर रहे है। जब उनसे इस बारे में बात की गई तो उनका कहना था कि पहले उन्हें परेशानी होती थी लेकिन धीरे धीरे बेलेंस बनता गया और उन्हें इसे करने में मजा आने लगा और अब वे यह कसरत आराम से कर लेते है। हर दिन लोग उन्हें देखते है और हैरान रह जाते है कि कोई बुजुर्ग ऐसा कैसे कर सकता है।  

Share Us For Support

Recent Stories

1