Trending Topics

जहाँ पर दीमक का ढेर होगा, हो सकता है वहां पर सोने की खान हो

if you found anywhere Termite Mounds there may be gold study

आज हम आपको एक ऐसी राज की बात बताने जा रहें है जिसे जानने के बाद आप हैरान रह जाएंगे। जी दरअसल में आस्ट्रेलिया के शोधकर्ताओं ने एक ऐसी खबर बताई है जिसे जान लेने के बाद हर व्यक्ति का हैरान होना लाज़मी है। शोधकर्ताओं का कहना है की जहाँ पर दीमक के ढेर पाए जाते है वहां पर सोने की खान हो सकती है

ये है दुनिया का सबसे खूबसूरत हॉर्स, कहलाता है "स्वर्ग का घोडा"

Video : फेक 'गोल्ड डिगर' से लड़की को बचाने आया शक्तिमान

जी हाँ, दरअसल में ऐसे कुश ख़ास इलाको के बारे में पता चला है जहाँ से सोने की खान बरामद हुई है और उसके पहले वहां पर दीमक के ढेर पाए गए थे। इसी बात के पता लगने पर शोधकर्ताओ ने खोज करना शुरू की जिससे की यह ज्ञात हुआ कि जहाँ पर दीमक के ढेर पाए जाते है वहां पर सोने की खदान होने की आशंका होती है। ऐसे में आस्ट्रेलिया के शोधकर्ताओं का कहना यह भी है कि बबूल के पत्तों तथा मिट्टी की स्थिति को भी ध्यान में रखकर सोने की खदान का पता लगाया जा सकता है।

You may be also interested

1