रामानंद सागर के पौराणिक शो 'रामायण' 25 जनवरी, 1987 से 31 जुलाई, 1988 तक प्रसारित किया गया और यह धारावाहिक शो की चर्चा आज भी लोगों के बीच सुनी जा सकती है। इस धारावाहिक प्रोग्राम की लोगो ने काफी तारीफ की है और आज भी करते है. कुछ लोग तो यह भी कहते है रामायण में काम करने वाले लोग बिलकुल सच लगते है. इसमें राम सीता के किरदार को लोगो ने बहुत सराहा है. इस शो से अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया की पहचान भगवान श्रीराम और माता सीता के रूप में बनी. वहीं, दारा सिंह हनुमान के रूप में पॉपुलर हुए तो अरविंद त्रिवेदी को लोगों ने रावण के रूप में जाना। आज हम आपको कुछ तस्वीरे बताने जा रहे है जिन्होंने रामायण में मुख्य किरदार निभाया है.