चिंकारा शिकार मामला : सलमान के बरी होने पर बॉलीवुड खुश, 500 cr से ज्यादा लगे है दांव पर
भारतीय सिनेमा के सबसे सुपरस्टार सलमान खान को आज चिंकारा शिकार मामले से कोर्ट द्वारा बरी कर दिया गया है. जोधपुर उच्च न्यायालय ने आज सुबह फैसला सुनाते हुए सलमान को 18 साल पुराने मामले में बरी किया है. कोर्ट का यह फैसला सलमान के साथ ही पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी राहत भरा है. बता दे की सलमान पर इस समय बॉलीवुड के सबसे ज्यादा पैसे लगे है.
सभी करंट प्रोजेक्ट्स को मिलकर सलमान पर इस समय 500 करोड़ से ज्यादा का दांव लगा हुआ है. ऐसे में उनके मामले से बरी किये जाने के इस फैसले से सलमान के साथ बॉलीवुड भी खुश होगा. फैसले के बाद सलमान को उनके फेन्स से लेकर मीडिया तक हर कोई बधाई दे रहा है. 'हम साथ-साथ है' की शूटिंग के दौरान सलमान सह-कलाकार सैफ अली खान, और सोनाली बेंद्रे के साथ शिकार करने निकले थे.
सलमान पर उनकी उनकी बन्दुक से चिंकारा (काला हिरण) का शिकार करने का आरोप लगा था. इसके साथ उन पर आर्म्स एक्ट के तहत भी धाराए लगायी गयी थी. इस पूरे मामले में जोधपुर कोर्ट ने आज सलमान को बरी करते हुए फेन्स, बॉलीवुड और सलमान को ख़ुशी मनाने का एक और मौका दे दिया है.