Trending Topics

Photos : आपत्तिजनक सेल्फी के चलते शिक्षक को स्कूल से निकाला

school teacher suspended for posting a selfie

इन दिनों हर जगह सेल्फी का क्रेज लोगो के सर चढ़कर बोलता है. सेल्फी के ऐसी क्रेज के चलते एक शिक्षक को स्कूल मैनेजमेंट द्वारा स्कूल से निकालने का मामला सामने आया है. दरअसल 30 साल की लिडिया फर्ग्यूसन (Lydia Ferguson) ने अपनी बैडरूम सेल्फी पोस्ट की थी. जिसके बाद उन्हें नौकरी से हटा दिया गया है.

मैनेजमेंट का कहना है की उनकी या सेल्फी काफी आपत्तिजनक है. इसी वजह से उन्हें नौकरी से निकाला गया है. 3 बच्चो की माँ यह महिला काफी समय से ओउसालेल स्कूल में पढ़ा रही है. इस महिला ने सोशल मीडिया पर अपनी सफाई देते हुआ कहा है की, उसकी फोटो में ऐसा कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है. जिसकी वजह से उसे नौर्की से हटा दिया गया है.

वही स्कूल के स्टूडेंट्स ने लिडिया को ससपेंड किये जाने का ज़ोरदार विरोध किया है. छात्रों द्वारा Get Miss Ferguson Back' से कैंपेन भी चलाया गया है. छात्रों का कहना है की वह काफी इंटेलीजेंट शिक्षक है. इसके अलावा वह स्टूडेंट्स की काफी मदद भी करती है. उन्हें जल्दी से जल्दी वापस लाया जाना चाहिए.

(VIDEO) हर ग्रुप सेल्फी लेने वाले के साथ होती है ये परेशानियां

इन्दौरी तड़का : भिया यहाँ पे सब सेल्फिश है मतलब सेल्फी के दीवाने

'सेल्फी मैंने ले ली आज' से किस तरह टॉर्चर कर रही है ये GF अपने BF को

 

You may be also interested

1