Trending Topics

OMG: फ़ूड डिलीवरी देने आया युवक उठा ले गया पालतू कुत्ता...

Shocking Incident Food Delivery Boy Steal Pet

आज के समय में कई ऐसी खबरें आती हैं जो हैरान कर देने वाली होती हैं. ऐसे में आज हम जो मामला आपको बताने जा रहे हैं वह आपको हैरान कर देगा. इस मामले में एक महिला का पालतू कुत्ता अचानक गायब हो गया और जब कई घंटों तक उस कुत्ते के बारे में कुछ पता नहीं चला तब उन्होंने भी उसे खोजना शुरू किया. वहीं इस मामले को पुणे के कार्वे रोड का बताया जा रहा है. जहाँ ट्विटर यूजर वंदना शाह ने इस अजीबोगरीब घटना के बारे में ट्वीट करते हुए बताया कि ''सोमवार की दोपहर वो उस वक्त हैरान रह गईं जब उन्होंने देखा कि उनका पालतू कुत्ता 'डोट्टू' कार्वे रोड से लापता है. इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी का फुटेज देखना शुरू किया. फुटेज के मुताबिक डोट्टू को आखिरी बार वंदना के घर पर बने फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स के परिसर में खेलते और घूमते हुए देखा गया. कई घंटों के बीत जाने के बाद भी जब डोट्टू का कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने पड़ोस में खोजना शुरू किया. पड़ोस में भी जब कुछ पता नहीं चला तो वंदना पुलिस स्टेशन गई.''

इस मामले में आगे ट्वीट में लिखा है कि ''पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया कि वो उनके कुत्ते को जरूर खोजेंगे और इसके बाद वह डोट्टू को खोजते हुए घर के पास एक फूड आउटलेट पर गई. उसके बाद पूछताछ के दौरान फूड आउटलेट पर मौजूद लोगों ने डोट्टू को पहचान लिया और बताया कि उनका एक साथी उसे अपने साथ लेकर गया है और जब छानबीन की गई तो पता चला कि जो शख्स डोट्टू को ले गया है वो फूड डिलीवरिंग की सर्विस देने वाली कंपनी जोमैटो में काम करता है और उसका नाम तुषार है.''

इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने तुषार का मोबाईल नंबर लिया और उसे फोन कर डोट्टू के बारे में पूछा और उसके बाद तुषार ने यह बात स्वीकार कर ली की उसने ही डोट्टू को लेकर आया है. लेकिन जब उसे डोट्टू को वापस करने को कहा गया तो वो बहाने बनाने लगा. वहीं उसके बाद वंदना ने उसे इसके बदले पैसे देने का भी प्रस्ताव रखा लेकिन तुषार बहाना बनाते हुए कहा कि उसने डोट्टू को अपने गांव भेज दिया है. वहीं बात होने के कुछ ही देर बाद तुषार ने अपना फोन बंद कर दिया. इसके बाद वंदना ने अपने पालतू कुत्ते के लिए जोमैटो से शिकायत की. वहीं उनकी शिकायत पर जोमैटो ने तुरंत जवाब दिया और जोमैटो ने कहा कि  "यह किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है. कृपया अपने कॉन्टैक्ट डिटेल्स या ऑर्डर डिटेल्स भेजें और हमारी टीम में से कोई जल्द से जल्द आपसे संपर्क करेगा."

शौक-शौक में बनवाया टैटू, नहीं आया पसंद तो किया यह काम

समलैंगिक बना व्यक्ति तो ठहराया एप्पल कंपनी को जिम्मेदार, ठोका 11 लाख का जुर्माना

यहाँ बनाया गया दूध के पैकेट्स से 25 फ़ीट ऊंचा रावण

 

You may be also interested

1