Trending Topics

यह महिला है आज का कुम्भकरण, एक दिन में सोती है 22 घंटे

Sleeps 22 hours a day

इंसान को स्वस्थ रहने के लिए कम से कम 8 घंटे की नीद पूरी करना बहुत आवश्यक होती है. लेकिन आप यह जानकर हैरान हो जायेंगे की कोई भी एक दिन में  22 घंटे की नींद पूरी करता है, मतलब  24 घंटे में से 22 घंटे सोना आप भी हैरान हो गए होंगे इस बात को सुनकर लेकिन यह बिलकुल सही है. 
 

बेथ गुडियर

दरअसल, ब्रिटेन में रहने वाली 20 साल की एक महिला दिन में कम से कम 22 की नीद निकालती है. और यह महिला जानबूझकर नहीं सोती है, बल्कि बेथ गुडियर को न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर (स्लीपिंग ब्यूटी’) नामक बीमारी से ग्रसित है। बेथ गुडियर को कभी कभी दौरा पड़ता है जिसमे वे किसी भी जगह पर सो जाती है और उसकी नींद 22 घंटे की होती है.

बेथ गुडियर

बेथ गुडियर को यह नींद वाली बीमारी 16 साल की उम्र में ही लग गई.  इस महिला का सोने का टाइम पहले कम था पहले बेथ गुडियर एक दिन में 16  से 18 घंटे की नीद निकालती थी लेकिन समय के साथ उनकी बीमारी और भी बढ़ती चली गई। इस महिला का परिवार इस नींद वाली बीमारी से काफी परेशां है, और इस नींद वाली बीमारी का इलाज चल रहा है.

Recent Stories

1