Trending Topics

"यात्रीगण कृपया ध्यान दें" इस आवाज के पीछे ये मोहतरमा है

The face behind the voice you hear in local trains every day

हम सभी बचपन से सुनते आए है स्टेशन पर एक ही आवाज और वो ये रहीं है "यात्रीगण कृपया ध्यान दें" इस आवाज को हम बहुत समय से सुनते आ रहें है लेकिन क्या आप जानते है कि इस आवाज के पीछे कौन है ?? शायद नहीं तो आइए आज हम आपको बताते है इस आवाज के पीछे कौन है। जी दरअसल में इस आवाज के पीछे है सरला चौधरी। जी हाँ सरला को पिछले 20 सालों ज्यादा समय हो चूका है इस ध्वनि को इस लाइन को बोलते हुए। वे 1982 में रेलवे में अनाउंसर पद के लिए आई थी और टेस्ट में सफल होने के बाद Announcer के रूप में वे काम करने लगी। इस काम के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की और कई समय की मेहनत के बाद साल 1986 में सरला ने Announcer पोस्ट पर परमानेंट होने का फैसला लिया। 

सरला ने इस काम को बहुत ही ईमानदारी और निष्ठा से किया और इसे रिकॉर्ड करने में उन्हें हर बार कम से कम 3 से 4 दिन का वक़्त लग जाता था वो भी केवल एक स्टेशन पर नहीं बल्कि अलग-अलग कई स्टेशंस पर। बात की जाए रिकॉर्डिंग की तो वो भी एक भाषा में नहीं बल्कि कई अलग अलग भाषाओँ में होती रहीं है। अब सरला की आवाज कंट्रोल रूम में सेव है और सरला इस कार्य से रिटायर हो चुकी है लेकिन आज भी उनकी आवाज हर रेलवे स्टेशन में गूंजती है। सरला इस बात से बहुत खुश है कि सभी उनकी आवाज को पसंद करते है और उनकी गूंजती आवाज सभी को पसंद आती है। 

आखिर क्यों ये महिला टीचर शराब पीकर पहुंची बच्चों को पढ़ाने

अपनी सेक्सी अदाओं से लोगो को दीवाना बनाती है ये साउथ एक्ट्रेस

 

Recent Stories

1