इसे कहते है समझदार जानवर...मालिक के ना होने पर गौमाता ने किया ये काम
इंसानों को धरती का सबसे समझदार प्राणी बोला जाता है जिसे जरूरत और वक़्त के हिसाब से काम करने और फैसले लेने की समझ भी बहुत होती है. लेकिन ऐसा नहीं है कि जानवरों को अपनी आवश्यकताओं का पता नहीं होता और वो दिमाग इस्तेमाल करना नहीं जानते. समझदारी में जीवों के बारें में बात की जाए तो परिंदों में कौए और जानवरों में कुत्तों की समझदारी का कोई सानी नहीं है. जिसका प्रमाण वो कई बार दे चुके हैं. लेकिन इस बार गौमाता ने जो चालाकी दिखाई उसे देख आप सिर पकड़ लेंगे. फिर दोबारा उन्हें कैद करने की आवश्यकता नहीं है.
ट्विटर अकाउंट @TheFigen_ पर शेयर एक वीडियो में गाय की समझदारी आपको हैरान भी कर चुके है. पहरे में बेचैनी हुई तो जीभ से छू छूकर दरवाजे की कुंडी खोली और भाग निकली गोमाता. वीडियो बेहद मज़ेदार है. जिसे देखते ही लोगों ने इस बारें में बोला है कि- आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है.
गाय की समझदारी देख दंग रह जाएंगे आप: वायरल वीडियो में एक गाय लोहे की सलाखों के अंदर बंद दिखाई दे रही है. जहां से बाहर निकलने की उन्हें ऐसी बेचैनी पकड़ी कि मालिको की प्रतीक्षा नहीं की है.
सीधे अपनी लिए लंबी जीभ का उपयोग किया और सलाखों में मुंह घुसाकर जीभ को कुंडी तक पहुंचाया. फिर तो बार बार जीभ से कुंडी को सरकाते सरकाते आखिरकार गो माता दरवाजा खोलने में कामयाब हो चुकी है.Very smart! 💞😂 pic.twitter.com/q5LcbAczVU
— Figen (@TheFigen_) January 6, 2023
और झट से बाहर निकल गई. गाय को सलाखों के अंदर बंद करने वाले ने सोचा भी नहीं होगा कि वो इतनी आसानी से उस का पहरा हटा कर भाग निकलेगी. लेकिन कहते हैं ना जानवर भी वक़्त के साथ समझदार होने लगे हैं. लिहाजा उन्हें बेवकूफ समझने की गलती न की जाए.