Trending Topics

दो साल की बच्ची चुकाना पड़ी रास्ते में कचरा फेकने की इतनी भारी कीमत

two year old girl fined for littering garbage

दुनियाभर में सफाई को लेकर कई अभियान चलाए जा रहे है ऐसे में अभी हाल हे में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर के रख दिया है दरअसल में अमेरिका में एक छोटी सी 2 साल की बच्ची पर 75 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है वो भी सी कारण क्योंकि उस लड़की ने अपने घर एक बाहर अपनी गली में कचरा फेंक दिया था। जी हाँ यह खबर एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार बता गई है दरअसल में अमेरिका में हार्पर बाजार को नोटिस दिया गया था कि कचरा न किया जाए लेकिन इस 2 साल की लड़की ने इस बात को ना मानते हुए कचरा गली में फेंक दिया था। 

Share Us For Support

fined for littering garbage

इस बच्ची के घर पर एक नोटिस पहुँचाया गया जिसमे लिखा था  'violator' यानि कानून का उल्लंघन करने वाला। इस बात पर बच्ची का माँ का कहना था की जो कचरे का थैला मिला है वह हमारा नहीं है और मेरी बच्ची इतनी छोटी है कि उस कचरे के भारी थैले को उठा भी नहीं सकती। इस बात पर प्रशासन का कहना था कि ऐसा नहीं है आपको जुर्माना भरना पड़ेगा। 

1