Trending Topics

46 की उम्र में साड़ी पहनकर स्केटिंग करती नजर आई महिला, वीडियो वायरल

VIDEO 46 year old woman skates wearing saree

हम सभी जानते हैं कि इस दुनिया में टैलेंट की कमी नहीं है. दुनियाभर में कई लोग है जो अपने टैलेंट के दम पर लोगों के दिलों पर राज करते हैं. वैसे ऐसी ही एक महिला इन दिनों सुर्ख़ियों में है. इनकी उम्र 46 साल है और यह साड़ी पहनकर जबरदस्त स्केटिंग करती नजर आ रहीं हैं. आप देख सकते हैं महिला का अंदाज बड़ा ही निराला है. खबरों के अनुसार इस महिला का नाम ओर्बी रॉय है और यह टोरंटो में रहती हैं. सबसे अधिक हैरानी की बात ये है कि ओर्बी रॉय साड़ी पहनकर जबरदस्त स्केटिंग करती नजर आ रहीं हैं और सोशल मीडिया पर उनके चर्चे हो रहे हैं. कई लोग उनके वीडियो को पसंद कर रहे हैं. अब उनका साड़ी पहनकर स्केटिंग करते हुए का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो आप यहाँ देख सकते हैं. 
 

महिला की स्किल देखकर लोग काफी हैरान हैं और जमकर महिला की तारीफ कर रहे हैं. हमें यकीन है इस वीडियो को देखकर आप भी खुश हो जाएंगे और यकीनन आपको भी तारीफ करने का मन कर रहा होगा. आपको बता दें कि इस वीडियो को ‘Viral section’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. 

VIDEO: सेनोरिटा गाने को हिंदी में गाते नजर आए रैपर बाबा सहगल

 

Recent Stories

1