Trending Topics

यह अभिनेत्री शॉवर लेते हुए करती है ये काम, जानकर आपको होगी हैरानी

this actress is taking a shower and did amazing things

बॉलीवुड के कई ऐसे सेलेब्स है जिनकी निजी ज़िन्दगी के बारे में हम कोई न कोई बात तो जरूर जानते है फिर चाहे वो आलिया भट्ट हो या श्रद्धा कपूर। कई ऐसे सेलेब्स है जिन्होंने अपनी निजी ज़िन्दगी में कई अनोखे और अटपटे काम किए है लेकिन वो इसे मीडिया से शेयर नहीं करते लेकिन मीडिया तो मीडिया है पता लगा ही लेती है। ऐसे में हॉलीवुड की अभिनेत्री 'जेसिका बेल' ने अपनी ज़िन्दगी में किए जाने वाले अटपटे काम को मीडिया से शेयर किया है। जी हाँ उन्होंने बताया है कि वो जब शॉवर के नीचे नहाती है तब वे कुछ न कुछ खाती ही रहती है। इसकी एक तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर भी की है। बेल कहती है कि मैं जब भी शॉवर लेती हूँ तो कुछ न कुछ खाती रहती हूँ कभी चिकन एप्पल सॉसेज तो कभी एस्प्रेसो। इसके पहले वे अपनी एक तस्वीर इंस्टा पर शेयर कर चुकी है जिसमे लिखा है " शॉवर में खाओ, हम सभी को यह करना चाहिए। इसीलिए शॉवर लेते हुए खाए।"
 

You may be also interested

1