Trending Topics

इस गाँव में पति-पत्नी नहीं करते 5 दिन तक हंसी मजाक ना ही महिलाएं बदलती है कपडे

amazing and rare Pini village in kullu manali

दुनिया भर में कई तरह के गाँव है जो अपनी परम्पराओं के लिए जाने जाते है। ऐसे में इन दिनों इस गाँव की बात काफी तेजी से हो रहीं है। जी हाँ दरअसल में देवभूमि हिमाचल के कुल्लू जिले के एक गांव में एक अनोखी ही पंरपरा का इन दिनों काफी चलन हो रहा है जी हाँ यहाँ पर एक परम्परा के तहत पति-पत्नी साल के 5 दिन तक आपस में एकदूसरे से हंसी मजाक नहीं करते नार साथ ही यहाँ पर महिलाएं 5 दिन तक कपड़े भी बदल नहीं सकती, और उन्हें 5 दिन तक ऊन से बने पट्टू ही ओढ़ने पड़ते हैं। 

जी ऐसा करने के पीछे इनकी परम्परा है जो सालों से चली आ रहीं है। की यहाँ पर 17 से 21 अगस्त तक ऐसा होता है साथ ही यहाँ पर इन दिनों मर्दो को शराब पिने की भ्ही मनाही होती है।

जनश्रुति है की "जब लाहुआ घोंड देवता जब पीणी पहुंचे थे तो उस दौरान राक्षसों का आतंक था, और उसके बाद देवता ने पीणी में पांव रखते ही राक्षसों का नाश किया था।"

कहते है कि देवता के इस गांव में पांव रखने के बाद इस परम्परा को माना गया और यह शुरू हो गई।

जब यह घटना हुई तो भादो समय था इस वजह से भादो महीने में 5 दिनों के लिए यहाँ पर हंसी-मजाक नहीं होता है। 

अब यूरोप में भी जल्द ही खुलेगा अंडरवाटर रेस्टोरेंट

अब ट्रैन में ले सकेंगे आप फ़िल्म, सीरियल, म्यूज़िक, वाई-फ़ाई का आनंद

बाजार मैगजीन के लिए दुल्हन बनी आलिया भट्ट, लगी बहुत ही खूबसूरत

 

1