Trending Topics

इस तरह ये पुलिस वाला भी सीख रहा है चोर से चोरी करना

bike thief teaching cops

दुनिया में हर तरह के लोग होते हैं और उनमे कुछ चोर भी शामिल होते हैं, जो छोटी मोती चोरी करते हैं और कभी कभी बड़ा हाथ भी मार लेते हैं. चोरी करना कोई हमे सिखाता नहीं है बस अपने दिमाग की ही उपज होती है ये जिसे कुछ लोग सीख जाते हैं. वहीँ चोरों की बात करें तो कुछ चोर ऐसे भी होते हैं जो पुलिस के हत्थे तो चढ़ ही जाते हैं लेकिन उन्हें भी अपना हुनर दे डालते हैं.

जी हा, ऐसा ही कुछ कर रहा है ये चोर भी जो पुलिस को अपनी चोरी की टेक्निक सीखा रहा है जिसे देखकर आप भी हैरानी में पड़ जायेंगे. बता दे ये वीडियो सोशल मीडिया पर TimePass नाम एक यूट्यूब चैनल ने शेयर किया है. यूट्यूब पर कई तरह के चैनल बने हुए हैं जो हमे तरह तरह के वीडियो दिखाते हैं.

तो आइये आपको बता देते हैं ये वीडियो भी और जान लीजिये क्या क्या करते हैं ये. क्योकि बहुत बार ऐसा भी होता है कि चोर और पुलिस की सेटिंग रहती है जिसे वो आपस में निपट लेते हैं और सब रफा दफा कर देते हैं. अभी हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिससे आप भी देख सकते हैं कि किस तरह ये चोर पुलिस को सीखा रहा है.

आप सोनू सांग को भूल जाएंगे इस हन्नी सांग को सुनने के बाद

करवा चौथ मनाते हुए विदेश मंत्री sushma swaraj का वीडियो हुआ वायरल

 

You may be also interested

1