Video : 8 साल की बच्ची ने दी बीमारी को भी सिख, डिसऑर्डर के बावजूद भी करती है Amazing Dance
दुनिया में कई तरह के लोग रहते है। कुछ ऐसे जिनके पास सब कुछ है वे किसी प्रकार से असहाय नहीं है, वहीँ कुछ ऐसे भी है जिनके पास किसी ना किसी चीज़ की कमी है। जी हाँ हम बात कर रहें है ऐसे लोगो की जो अपनी बॉडी के किसी एक पार्ट से असहाय है, या किसी बिमारी के शिकार है या और कुछ। ऐसे में आज हम बात कर रहें है 8 साल की ग्रेटा की, जो न्यूयॉर्क में रहती है। और आपको बता दें की इसे जन्म से ही नेमालाइन मायोपेथी है। जिससे उसका एक न्यूरो मस्क्यूलर डिसऑर्डर है। लेकिन ग्रेटा को इस बात का कोई अफ़सोस नहीं है। बल्कि वो डांस करती है। ग्रेटा को डांसिंग बेहद पसन्द है और वो एक एनजीओ में डांस सीखती है जिसका नाम है नेशनल डांस अकैडमी। आज हम आपको ग्रेटा का डांस दिखाने जा रहें है। ग्रेटा की ट्रेनर का कहना है की किसी भी इंसान में कोई ना कोई कमी होती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की आप उसी कमी को लेकर कुछ ना करे, बल्कि हर दिन कुछ नया करने की कोशिश करे। आइए देखते है ग्रेटा का डांस।
विडियो : जब राह चलते लोगों से पूछा गया, क्या होती है नपुंसकता?
जब रास्ते चलते कुछ पूछने के बहाने ये लड़का प्रेस करना लगा बूब्स, लोगो का हुआ ऐसा हाल
आजकल देश में ऐसे ही देशभक्त पाए जाते है (Video)