Trending Topics

Video :देश के हर राज्य में पाए जाते है अलग-अलग तरह के स्टूडेंट्स

Different State Different Student Amit Bhadana

दुनियाभर में कई तरह के राज्य है सबकी अलग अलग बोली है। सब अलग अलग कपडे पहनते है। सब अलग अलग किस्म के होते है। सबके खाने से लेकर त्यौहार मनाने तक में अलग-अलग किस्म का फर्क होता है। ऐसे में बात की जाए स्टूडेंट की तो वो भी हर राज्य में अलग-अलग ही पाए जाते है। हर शहर में बच्चो का अपना ही एक दबदबा होता है जो वो दिखाने में कभी पीछे नहीं हटते है। जी हाँ ऐसे में आज हम जो वीडियो लेकर आए है उसमे यह दिखाया गया है की कैसे अलग अलग राज्य, शहरों के बच्चो का अपना अपना स्टाइल होता है कैसे वो स्कूल में आते है, कैसे वो एग्जाम की डिस्कशन करते है, कैसे वो शोऑफ करते है, कैसे वो एग्जाम हॉल में रहते है। 

सब बहुत ही अलग अलग है आप खुद देख लीजिए इस वायरल हो रहें वीडियो में। आपको बता दें की यह वीडियो यूट्यूब चैनल Amit Bhadana ने अपलोड किया है जो बहुत ही मजेदार है। इस वीडियो को अब तक 1,007,870 व्यूज मिल चुके है। वाकई में यह काफी रियल और मजेदार, रोमांचक है। आइए हम भी देखकर उठाते है इसका लुफ्त। इन दिनों सोशल साइट्स पर वैसे भी अमित भड़ाना के वीडियो काफी पॉपुलर होते जा रहें है। 

क्या होता अगर पॉलिटिशियन्स होते टीचर्स, देखिये मज़ेदार विडियो

जब दिल्ली के लोगों के सामने किए गए टीचर को लेकर सवाल, ये रहें जवाब

 

Recent Stories

1