Trending Topics

यहाँ जिन्दा कुत्तो को जलाकर बेचा जाता है उनका मांस

dogs burned alive for meat

आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बता रहे है जहां जिन्दा कुत्तो को जला दिया जाता है. ये जगह है इंडोनेशिया का सुलावेसी बाजार जो इस गन्दी हरकत के कारण बदनाम है. सुलावेसी बाजार में मास खाने के लिए जिन्दा कुत्तो और कई और भी जानवरो को जला दिया जाता है. यहाँ पहले कुत्तो के सिर पर जोर से डंडा मारा जाता है इसके बाद उन्हें जलाया जाता है. कई बार तो कुत्ते जिन्दा ही रह जाते है और कई बार सिर पर डंडा खाने से कुत्ते मर जाते है.

कुत्तो को जलाने के बाद उन्हें आग पर भुना जाता है फिर उनके मास को बाजार में बेचा जाता है. कुत्तो के साथ यहाँ पर बिल्ली, सांप, चमगादड़ का भी मास बेचा जाता है. 

बहुत से लोग इस जगह पर खासतौर से यहाँ देखने आते है. यहाँ के एक वर्ग के लोग और कुछ लोकल अथॉरिटी मिलकर ऐसे काम को अंजाम देती है. 

इस व्यापर के खिलाफ बहुत से लोग है. इंडोनेशिया में तो इस काम के खिलाफ डॉग मीट फ्री इंडोनेशिया नाम का एक केम्पेन भी चलाया गया है.

जिसमे कुछ एक्टिविस्ट भाग लेकर इस घिनौने काम करने वालो का स्टिंग ऑपरेशन कर सच्चाई का पता लगा रहे है.  

इस खूबसूरत जगह पर मरे थे 50 हजार लोग अब है भूतो का बसेरा

इस कॉलेज में है भूतो का बसेरा, अंदर जाने वाला वापस नहीं आता

 

You may be also interested

1