यहाँ जिन्दा कुत्तो को जलाकर बेचा जाता है उनका मांस
आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बता रहे है जहां जिन्दा कुत्तो को जला दिया जाता है. ये जगह है इंडोनेशिया का सुलावेसी बाजार जो इस गन्दी हरकत के कारण बदनाम है. सुलावेसी बाजार में मास खाने के लिए जिन्दा कुत्तो और कई और भी जानवरो को जला दिया जाता है. यहाँ पहले कुत्तो के सिर पर जोर से डंडा मारा जाता है इसके बाद उन्हें जलाया जाता है. कई बार तो कुत्ते जिन्दा ही रह जाते है और कई बार सिर पर डंडा खाने से कुत्ते मर जाते है.
कुत्तो को जलाने के बाद उन्हें आग पर भुना जाता है फिर उनके मास को बाजार में बेचा जाता है. कुत्तो के साथ यहाँ पर बिल्ली, सांप, चमगादड़ का भी मास बेचा जाता है.
बहुत से लोग इस जगह पर खासतौर से यहाँ देखने आते है. यहाँ के एक वर्ग के लोग और कुछ लोकल अथॉरिटी मिलकर ऐसे काम को अंजाम देती है.
इस व्यापर के खिलाफ बहुत से लोग है. इंडोनेशिया में तो इस काम के खिलाफ डॉग मीट फ्री इंडोनेशिया नाम का एक केम्पेन भी चलाया गया है.
जिसमे कुछ एक्टिविस्ट भाग लेकर इस घिनौने काम करने वालो का स्टिंग ऑपरेशन कर सच्चाई का पता लगा रहे है.
इस खूबसूरत जगह पर मरे थे 50 हजार लोग अब है भूतो का बसेरा
इस कॉलेज में है भूतो का बसेरा, अंदर जाने वाला वापस नहीं आता