Trending Topics

यहाँ पूर्वजो की लाश को जलाया नहीं बल्कि अपने घर में सजाया जाता है

families lived in between the dead people

जब भी हमारे परिवार में किसी इंसान की मृत्यु हो जाती है या हमारे किसी पूर्वज का निधन हो जाता है तो हम उन्हें जला देते है या कब्रिस्तान में दफना देते है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बता रहे जहां लोग अपने पूर्वजो के मृत शरीर को घर में ही सजा के रखते है. जी हाँ.... मरने के बाद यहाँ जलाते या दफनाते नहीं बल्कि शरीर को घर में संभाल कर रखते है.

ये जनजाति न्यू गिनी में स्थित पापुआ में रहती है. इस जनजाति का नाम 'दानी' है. इन लोगो की एक खासियत है कि ये अपने पूर्वजो की लाश को लोगो को अपने घर में सजाकर रखते है. 

ये लोग पहाड़ो में छिप कर रहते है. हैरान करने वाली बात तो ये है कि इन लोगो को अपने पूर्वजो के मृत शरीर के साथ घर में कुछ दिन तक बैठना भी पड़ता है. 

ये लोग मृत शरीर को ममी बनाने के लिए उसपर धुआँ छोड़ते है.  और ये धुआँ तब तक छोड़ा जाता है जब तक वो शरीर ममी न बन जाए. 

इनका ऐसा मानना है कि ममी बनाकर रखने से लाश को कई सालो तक सुरक्षित रखा जा सकता है. ये लोग अपने पूर्वजो के मृत शरीर को इसलिए घर में रखते है ताकि उनका आशीर्वाद सदैव बना रहे. 

ये है दुनिया की सबसे ज्यादा खतरनाक सड़क जो जाता है वापिस नहीं आता है

इस बच्चे के अजीब शरीर को देखकर सभी है हैरान, करने लगते है पूजा

 

You may be also interested

Recent Stories

1