Trending Topics

ऐसे अतरंगी हवाई जहाज़ कहीं नहीं देखे होंगे बॉस

For the rest of us, there's the Red Bull Flugtag

आज के समय में खुले आसमान में उड़ना सभी को पसंद है फिर वो इंसान हो या जानवर. ऐसे में बचपन में हम हमेशा जब भी चिड़ियों को उड़ता देखते थे, तो यही मन होता था कि एक दिन मैं भी चिड़ियों की तरह असीमित नीले आसमान में कहीं खो जाऊ लेकिन ऐसा कभी हो नहीं पाया. वैसे कभी कभी कुछ ख़ुशकिस्मत लोगों को बड़े होकर अपने इस सपने को जीने का मौका मिलता है और जिन्हे यह मौका नहीं मिलता उनके लिए Red Bull Flugtag रह जाता है. जी हाँ, Flugtag जिसका मतलब है, Flying Day. आप सभी को बता दें कि Red Bull द्वारा आयोजित एक ऐसी प्रतियोगिता जहां लोग खुद अपने घर से अतरंगी और मानव द्वारा संचालित हवाई जहाज बना कर लाते हैं. वहीं इस प्रतियोगिता का मुख्य मकसद सिर्फ और सिर्फ मनोरंजन होता है. जो आपका इन तस्वीरों में हो जाएगा.

1. Red Bull Flugtag मूल रूप से दक्षिण इंग्लैंड में 1971 में 'Birdman Rally' के नाम से आविष्कार किया था.

2. पहली Red Bull Flagtag प्रतियोगिता 1991 में ऑस्ट्रिया के विएना में हुई थी.

3. कहते हैं यह प्रतियोगिता हर साल दुनिया भर के लगभग 35 शहरों में आयोजित होती है.

4. वहीं क्रैश होने का कोई डर नहीं होता है क्यूंकि ये विमान पानी में लॉन्च किए जाते हैं.

5. वहीं नियमों के मुताबिक़ मशीन 10 मीटर से अधिक लंबी नहीं होनी चाहिए और लगभग 150 किलोग्राम वजन होनी चाहिए.

Recent Stories

1