Trending Topics

साहेब बीवी और गैंगेस्टर 3 में नजर आएगी ये हॉट एक्ट्रेस

Happy Birthday Mahi Gill

अपने हॉटनेस के जलवो को बरक़रार रखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस Rimpy Kaur Gill उर्फ़ माहि गिल की तस्वीरें आज हम आपके लिए लेकर आए है। आप सभी को बता दें की आज माहि अपना 42वां जन्मदिन मना रहीं है और आज इनके जन्मदिन पर ही हम इनकी कई तस्वीरें लेकर आए है। माहि काफी हॉट और बोल्ड है और अक्सर ही अपनी तस्वीरों को लेकर सुर्ख़ियों का विषय बनी रहती है। 

इनका इंस्टग्राम पर एक अकाउंट है जिस पर अक्सर ही इनकी तस्वीरें अपलोड होती है अभी हाल ही में भी एक तस्वीर अपलोड की है और लिखा है #BREAKINGNEWS 'Tere Ser Chadh Key Marungi' from #aatishbaaziishq sung by Roshan Prince & Sudesh Kumari release hon wala aa iss Wednesday nu!

इस तस्वीर में वे काफी सेक्सी लग रहीं है। आपको बता दें की जल्द ही माहि Saheb Biwi Aur Gangster 3 में नजर आने वाली है।

इसके पहले ये और भी कई मूवीज में नजर आ चुकी है जैसे - खोया खोया चाँद, आगे से राइट, दबंग, उट पटांग, साहेब बीवी और गैंगेस्टर, माइकल, दबंग 2, बुलेट राजा, जंजीर, शरीक, वेडिंग एनिवर्सरी, आदि इसी के साथ ये कई पंजाबी मूवीज में भी काम कर चुकी है।

आपको बता दें माहि ने अपने करियर की शुरुआत पंजाबी मूवीज से ही की थी। सभी में इन्हे काफी पसंद भी किया गया था।  

You may be also interested

1