Trending Topics

अपने आप उतर गया बालाजी का चोला, चमत्कार कह रहें है लोग

Lord Hanuman idol suddenly changes its swaroop large

अक्सर ही हम सभी ने कई ऐसे किस्से सुने है जिन्हे सुनकर हम यकीन नहीं कर पाते है अब वो मंदिर के हो या मस्जिद के। ऐसे में एक बार फिर से इन दिनों एक खबर काफी मशहूर हो रहीं है। जी दरअसल में अभी हाल ही में एक खबर मिली है जो होशंगाबाद की है। 

जहां पर अभी हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर कोई भी यकीन नहीं कर पा रहा है। जी दरअसल में यहाँ पर बालागंज स्थित हनुमान मंदिर में अभी हाल ही में बीते मंगलवार को भगवान हनुमान की प्रतिमा का चोला अपने आप उतर गया।

जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए, कोई भी व्यक्ति इस बात पर यकीन करने को तैयार ही नहीं है और जिसने भी यकीन किया वो इसे चमत्कार का नाम दे रहा है।

यह वाकई में अविश्वसनीय घटना है जो इन दिनों घटित हुई है।  इस घटना को वहां के पुजारी ने देखा और पुजारी सुनील महंत का कहना यह है कि सुबह जब वो मंदिर का पट खोलने आए, तो देखा कि हनुमान जी की मूर्ति का कवच धीरे-धीरे नीचे गिर रहा है. कुछ देर बाद अचानक भरभरा कर पूरा चोला नीचे गिर गया.

इसे देखकर वह हैरान रह गए और जब यह बात उन्होंने स्थानीय लोगों को बताई तो लोग मंदिर में भीड़ लगाने लगे और इसे चमत्कार कहने लगे।

1