Trending Topics

दिखने में छोटे लेकिन बहुत बड़े है ये अनोखे बसेरे

small houses with a large space inside

घर हर व्यक्ति को अपना घर महल लगता है। हर किसी को अपना घर प्यारा होता है फिर छाए वो झोपडी जैसा ही क्यों न हो। लेकिन अब तो बड़े बड़े घर बनते जा रहे है बंगले की तरह इसके साथ ही लोगो की संख्या भी बढ़ती ही जा रही है और फिर जमीन की कमी। जमीन की कमी होने के कारण अब जो जनसंख्या बढ़ रही है वो लोग कहाँ रहेंगे ये भी एक प्रकार की समस्या बनती जा रही है। लेकिन फिर भी इसका सॉल्यूशन निकल चुका है दरअसल में हमारे देश की तकनीके इतनी फ़ास्ट है की सब पीछे छूट जाते है और हम आगे निकल जाते है। अब जिनके पास मकान बनाने की जगह नहीं है उनके लिए ये छोटे छोटे घर बनाए जाएंगे जिससे की उनकी प्रॉब्लम का हल निकल आएगा।

1. यहां छोटे Billboards बेघरों का आशियाना हैं।

2. इन घरो को बस इशारो की जरूरत है आपका इशारा हुआ और ये चल पड़ेगा।

1