घड़ी का ऐसा रीयूज पहले कभी नहीं देखा होगा मेरे भाई
हम सभी इस बात से वाकिफ हैं और यह हम भी कर चुके हैं कि पुरानी घड़ियां अकसर कचरे के डब्बे में फ़ेंक देते हैं. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि इन्हे फेंका ना जाए और इन्हें अपनी कल्पना के ज़रिये कुछ नया क्रिएट कर दें तो आज हम कुछ फोटोज लाए हैं जिनसे आप ऐसा कर सकते हैं. वहीं ऐसा करने के बाद यह आपके घर की शान बन सकते हैं. जी हाँ, अगर आप ऐसा करना चाहते हैं तो कनाडा के रहने वाले फ़ेमस आर्टिस्ट Dan Tanenbaum से सीख सकते हैं क्योंकि उन्हें बचपन से ही घड़ियों के पार्ट्स से कुछ नया बनाने का शौक़ है. ऐसे में उनके द्वारा बनाए गए मिनिएचर बहुत ही शानदार हैं जो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. हम यकीन से कह सकते हैं इन्हें देखकर आप घड़ियों और इस कलाकार के कायल हो जाएंगे और इनसे सीख लेंगे.
वाह भाई क्या बात है.
बहुत सही है बॉस.
अच्छा लग रहा है.
लूट ली महफ़िल.
भाई कमाल कर दिया.