Trending Topics

ये है धरती का 'यमद्वार' यहाँ जो भी जाता है कभी वापिस नहीं आता है

oddnews no one came back from this way

हमारे देश में लोगो का भगवान पर अटूट और अन्धविश्वास रहता है. इस विश्वास में लोगो को ये भी नहीं समझ आता है कि क्या सही है और क्या गलत है. साथ ही हमारे देश में भूत-प्रेत की बातो पर भी लोग विश्वास करते है. सभी का ये मानना है कि आत्माएं भी होती है. साथ ही कई ऐसी भी जगह है जहां के बारे में बोला जाता है कि वहां भूत-प्रेत निवास करते है. आज हम आपको एक ऐसी ही रहस्यमयी जगह के बारे में बता रहे है.

ये कहानी कांग नग्यी की है. यहाँ एक स्तूप है जिसे तिब्बती लोगो ने नाम दिया है. इस जगह की ये खासियत है कि लोग कहते है कि यहाँ यमलोक का दरवाजा है. 

ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योकि जो भी यहाँ आकर रात रुक जाता है वो सुबह कभी भी वापिस नहीं लौट पाता है. ये स्तूप चीन के स्वायत्त क्षेत्र तिब्बत में दारचेन से 30 किमी की दूरी पर है. ये जगह कैलाश पर्वत जाने वाले मार्ग पर आती है.

इस जगह को किसने बनवाया है ये आज तक किसी को नहीं पाता है लेकिन इस जगह पर जो भी आता है वो कभी वापिस नहीं लौट पाता है.

इस मेले में सरेआम बेचा जाता है महिलाओ को

इस मजार पर फूल नहीं बल्कि चढ़ाते है सिगरेट

 

You may be also interested

1