आप सभी ने स्कूल में भूगोल की क्लास में वर्ल्ड मैप देखा होगा और पढ़ा भी जरूर होगा. ऐसे में आपने उन्हें अच्छे से याद भी कर लिया होगा और आपको हर देश का आइकन याद होगा लेकिन अगर हम आपसे पूछें कि एक क्रिएटिव बंदे की नज़र से वो कैसे दिखाई देते होंगे, तो शायद आप यही कहेंगे कि जैसे हम देखते हैं वैसे ही. लेकिन ऐसा नहीं है. जी हाँ, आप कहेंगे कि कागज़ पर खींची आड़ी तिरछी लाइनें लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है. जी हाँ, हाल ही में जर्मनी के फ़ेमस यूट्यूबर Zackabier दुनिया के मैप्स को एक अलग ही नज़रिये से देखते हैं और उनके द्वारा देखने पर जो तस्वीरें बनती हैं आज हम आपके लिए वही तस्वीरें लेकर आए हैं. जी हाँ, दरअसल उन्होंने उसी नज़रिये से यूरोप के देशों के नक्शे तैयार किए हैं. जो देखने में बहुत मज़ेदार हैं आइए दिखते हैं. 1. रूस