Trending Topics

होली खेलने से पहले जरूर रखें इन बातों का ध्यान

Take care of these things before playing holi

होली को रंगों का त्यौहार कहा जाता है।  होली आने में बाबा ज्यादा दिन नहीं रह गए है।  हर व्यक्ति होली के आने का इंतज़ार कर रहा है। होली को लेकर कई लोग अभी से तैयारियां करने लग गए है। लेकिन होली के रंगों की बात की जाए तो जरुरी नहीं है की वो आपकी बॉडी के लिए परफेक्ट हो।  जी हाँ कई ऐसे रंग होते है जिससे हमारे शरीर को एलर्जी होती है।  आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहें है जिनका आपको होली खेलने के पहले ध्यान रखना जरूरी है। आइए बताते है कौन कौन सी है वो बातें।

अगर आप होली खेलने जा रहें है तो सबसे पहले अपनी बॉडी पर सनस्क्रीन लगा ले। 

अगर आप चाहते है की आपके बॉडी से कलर जल्दी निकल जाए तो बॉडी पर आयल लगा ले, और अगर आप चाहे तो कोई गाढ़ी क्रीम लगा लें। 

होली खेलने से पहले नाखुनो पर नैलपैंट लगा लें जिससे की नाखुनो पर रंग का असर नहीं पडेगा। 

बालों में खूब सारा तैल लगा लें जिससे की बालों से आसानी से रंग उतर जाएगा। 

You may be also interested

Recent Stories

1