Trending Topics

Official Trailer : सुशांत सिंह राजपूत और कृति सैनन की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी 'राबता' में

Raabta Official Trailer

बॉलीवुड की फिल्म 'राबता' का ट्रेलर आ चूका है जिसका हर किसी को इंतज़ार था। जी हाना, सुशांत सिंह राजपूत और कृति सैनन स्टारर फिल्म एक लव स्टोरी पर बेस्ड है। इसमें आपको सुशांत सिंह और कृति सैनन की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी जिसमे दोनों काफी रोमांटिक लग रहे हैं। इसमें एक तीसरी लव स्टोरी भी है जो इस फिल्म का थ्रिल बढ़ा देगी। जी हाँ, ट्रेलर ही आप समझ नहीं नहीं पाएंगे कि ये चल क्या रहा है आखिर।

बता दे, ये फिल्म है दिनेश विजन की और इसे प्रोडूस किया है भूषण कुमार ने। फिल्म 9 जून को रिलीज़ होगी। फ़िलहाल देखिये ये ट्रेलर।

1