Video : बेगम जान का पहला गाना 'प्रेम में तोहरे' हुआ Out

जहां विद्या बालन की आने वाली फिल्म बेगम जान का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़ हुआ है वही इसका पहला गाना आ चूका है। जी हाँ, इसका ट्रेलर भी आप देख ही चुके होंगे अब तक। जिस तरह ट्रेलर दिखाया गया है उससे तो यही लगता है कि ये फिल्म भी उतनी ही हिट जाएगी। फ़िलहाल हम बात कर रहे हैं इसके गाने की जो हाल ही में रिलीज़ हुआ है।
बता दे कि गाने के बोल है 'प्रेम में तोहरे' इस गाने को अपनी आवाज़ दी है मशहूर सिंगर आशा भोसले ने, वहीं इसका म्यूजिक दिया है अनु मलिक ने। गाने के बोल लिखे हैं कौसर मुनीर ने। जो बहुत ही अच्छे हैं। आइये देखते हैं इस विडियो को जो आपको भी पसन्द आएगा।