Trending Topics

105 साल की इस महिला को दुनिया करती है सलाम, 80 सालों में लगा चुकी है 8000 से भी ज्यादा पेड़

Saalumarada Thimmakka mother of trees

अगर आपके अंदर कुछ कर गुजरने की इच्छा हो तो आपको कोई पीछे नहीं छोड़ सकता है. जी हाँ, इस बात को सिद्ध करती है 105 साल की यह महिला जो कर्नाटक में रहती है. 105 वर्षीय इस महिला का नाम सालूमराड़ा थिम्माक्का है और आज इनके काम के कारण इन्हें दुनिया सलाम कर रही है. दरअसल इनकी कहानी है ही इतनी दिलचस्प की इनके बारे में जानने को मन करता है. इनके बारे में बताते चले कि इनके कोई बच्चे नहीं है और इस वजह से उन्होंने प्रकृति को ही गोद ले लिया है.

जी हाँ, इन्होंने  प्रकृति को ही अपना बच्चा मान लिया और उसे अपने बच्चे की तरह ही प्यार करती है और उसका पूरा ध्यान रखती है. दरअसल सालूमराड़ा और उनके पति को पता चला कि उनको बच्चा नहीं हो सकता तो उन्होंने पेड़ लगाना शुरू कर दिया और उनकी देखभाल बच्चो की तरह ही करने लग गए. इस सिलसिले को आज 80 साल से भी ज्यादा हो चूका है और अब तक उन्होंने कम से कम 8000 से भी ज्यादा पेड़ लगा दिए है. इस काम में उनके पति भी उनका पूरा साथ देते है. यही नहीं उनके पडोसी भी इस काम में उनका पूरा हाथ बटातें है. लोग उन्हें प्यार से 'सालूमराड़ा' कहते है. इसका मतलब होता है 'पेड़ो की लंबी कतार'.

1