Trending Topics

Video: ये पंडित अंग्रेजी में सूना रहे हैं सत्यनारायण कथा

Satyanarayana Katha in english

संस्कृत और हिंदी में आप सभी ने अब तक कई बार सत्यनारायण कथा सुनी होगी लेकिन अब यह कथा अंग्रेजी में होने लगी है। जी दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो हो रहा है जिसमें सत्यनारायण कथा अंग्रेजी में होते दिखाई दे रही है। जी हाँ, इस वीडियो में पंडित जी अंग्रेजी में कथा सुनाते नजर आ रहे हैं। आप देख सकते हैं घरवाले वहीं बैठकर कथा सुन रहे हैं जिसमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। इस वीडियो में दिख रही पूजा सामग्री और इसे प्रस्तुत करने का तरीका दक्षिण भारतीय संस्कृति का मालूम पड़ता है। 

जी दरअसल दक्षिण भारत के कई हिस्सों में अंग्रेजी बोली जाती है। इसी के चलते यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वीडियो साउथ इंडिया में स्थित किसी घर का है। इस समय पूरे सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म्स पर वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है और ढेर सारे कमेंट्स आए हैं। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। इस वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा, 'चलो हिंदू धर्म का ज्ञान अब अंग्रेजों को भी मिलने वाला है।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'भारत प्रगति पर है।' इसके अलावा कुछ लोगों ने इसे क्रांतिकारी भी बताया है। आप सभी को बता दें कि श्रावण के पवित्र महीने में सत्यनारायण पूजा का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। जी हाँ और हर साल श्रावण के दौरान कई घरों में सत्यनारायण पूजा कराई जाती है। जी दरअसल सबसे प्रतिष्ठित व्रत कथा के रूप में भगवान श्री सत्यनारायण व्रत कथा बताई गई है और कहा गया है कि संसार में नारायण ही सत्य हैं, बाकी सब माया है।

90 सेकंड में महिला ने जड़े ई-रिक्शा वाले को 17 थप्पड़

 

Recent Stories

1