Trending Topics

योग के दम पर ये बौद्ध भिक्षु 118 मीटर तक चल लेता है पानी पर, आँखों पर यकीन नहीं होगा

Shaolin monk runs atop water for 118 meters

योग सेहत के लिए कितनी सही होता है ये तो आप जानते ही है। योग के सहारे ही लोग ना जाने क्या क्या कर लेते हैं। कोई अपनी सांस रोक लेता है तो कोई पानी पर कई मीटर तक चल लेता है। ऐसा ही एक संत है जिसके  बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। पहले के समय योग के दम पर बहुत कुछ किया जाता था जिस पर आज के ज़माने में शायद ही कोई इन बातों पर यकीन करता है। आप भी इस बात पर यकीन नहीं करेंगे कि कोई शख्स पानी पर भी चल सकता है।

लेकिन ऐसा कर सकते हैं चीन के रहने वाले बौद्ध भिक्षु शी लिलियोंग जो अपने इसी करतब सारे सोशल मीडिया पर छाये हुए हैं। शाओलिन बौद्ध मठ से जुड़े शी लिलियोंग का यह वीडियो पूरी दुनिया में वायरल हो रहा है। आपको बता दे इस वीडियो में लिलियोंग ऐसे दौड़ रहे हैं हम सड़क पर दौड़ते हैं।

उन्होंने इसमें 125 मीटर की दूरी तय की है। यहां तक कि उन्होंने 5 मीटर तक दौड़ने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है। इसके पीछे की क्या कहानी ये तो अभी किसी को पता नहीं है और कितना सच है ये भी नहीं जानते। लेकिन फ़िलहाल ये वीडियो वायरल हो रहा है जिसे हम दिखाने जा रहे हैं। 

9 साल से बिना कुछ खाये ज़िंदा है ये पति-पत्नी

ये है भारत से जुड़े 5 झूठ, जिन्हें ज्यादातर लोग मानते है सच

 

You may be also interested

1