Trending Topics

(Video) कैलेंडर में बहुत सारे दिन होते है फिर भी नया साल एक जनवरी को ही क्यों

So Many Dates On The Calendar But The New Year Begins On January 1

2017 अब गुडबाय कहकर जाने को है और हम वेलकम करेंगे अब नए साल 2018 का जो आज रात में बारह बजे ही हम सभी के घरों के दरवाजों पर दस्तक दे देगा। जी हम सभी जानते है कि हर साल एक जनवरी को नया साल मनाया जाता है इस दिनों सभी के घरों में बहुत सारी खुशियों का माहौल बना रहता है सभी नए-नए दिन को सेलिब्रेट करते है। ऐसे में माल्स से लेकर सभी क्लबों तक सब कुछ सजाया जाता है। इन सबमे आपने कभी ये सोचा है कि नया साल केवल एक जनवरी को ही क्यों सेलिब्रेट करते हैं? इसे एक दिसबंर, एक फरवरी या फिर एक मार्च को क्यों नहीं मनाते है। जी दरअसल में इसे एक जनवरी को मनाने के पीछे कुछ मान्यताएं है जो आज हम आपको बताते है।

कहते है कि जनवरी महीने का नाम भगवान 'जानूस' के नाम पर रखा गया है जो रोमन कैलेंडर के अनुसार भगवान है और उनके दो मुँह थे जिनमे एक आगे की ओर, दूसरा पीछे की ओर था। इस वजह से वे बीते हुए कल और आने वाले कल दोनों के बारे में पता कर लेते थे। इस वजह से नया साल एक जनवरी को मनाते है। आइए देखते है इस वीडियो में और भी कारण। 

1