Trending Topics

इस कटोरी की कीमत हजारो लाखों में नहीं बल्कि करोड़ो में है 

The cost of this bowl is in crores

अगर आप बाजार में अपने घर का कोई पुराना बर्तन बेचने जाते है तो उसकी कितनी कीमत मिलती होगी. काफी कम! है ना? लेकिन हम आपको एक ऐसे बर्तन के बारे में बताने जा रहे है वो पुराना जरूर है लेकिन उसकी कीमर करोडो में है. हम बात कर रहे है एक कटोरी की, ये कटोरी देखने में जितना छोटी है उसकी कीमत उतनी ही ज्यादा बड़ी है. इस कटोरी की कीमत हजारों, लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है.जी हां, हाल ही में हांगकांग में एक रजवाड़ी कटोरी करीब 248 करोड़ रूपए में बिकी है. नीलाम हुई कटोरी चीन के सांग राजवंश के दौर की बतायी जा रही है.




 

खरीददार का नाम नहीं हुआ उजागर 

हालांकि इस कटोरी को खरीदने वाले का नाम नहीं बताया गया है. 

20 मिनट में बिक गयी कटोरी 

इस नीलामी से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि, इस चीनी कटोरी को बिकने में मात्र 20 मिनट ही लगे. बताया जा रहा है कि इस कटोरी का आकर 13 सेंटीमीटर का है और यह नीले हरे रंग की है. 

10.2 मिलियन से शुरू हुई थी बोली 

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कटोरी की नीलामी के दौरान बोली 10.2 मिलियन डॉलर से शुरु हुई थी जो 248 करोड़ पर जाकर रुकी.

1