(VIDEO) स्वीडन की सरकार ने लोगो को सिगरेट के प्रति जागरूक करने के लिए निकाला यह तरीका
सिगरेट पीते है ? अगर हाँ तो बहुत बुरी बात है। जी हाँ आज हम आपको एक विडियो दिखाने जा रहें है जो स्वीडन की एक फार्मेसी ने पब्लिक प्लेस में सिगरेट पिने वालो को रोकने के लिए एक बहुत ही बढ़िया तरकीब निकाली है। दरअसल में सिगरेट पीने वालो को कोई रोक तो सकता नहीं है। लेकिन इस विडियो (एड) के माध्यम से जागरूक जरूर किया जा सकता है। स्वीडन की सरकार ने हर पब्लिक प्लेस में एक बिलबोर्ड लगा दिए है जिसमे एक व्यक्ति की तस्वीर बनी हुई है और अगर कोई भी इस व्यक्ति के आस पास सिगरट पीता हुआ नजर आता है तो यह खाँसना शुरू कर देता है, जिससे की सामने वाले को यह अहसास हो की वह गलत कर रहा है।
सुना तो बहुत होगा, लेकिन आज आपको दिखाते है पप्पू के 5 लाफ्टर पंच
Video : आखिर क्यों अपने फैन का मोबाइल यूँ छीनकर फेंक दिया क्रिकेटर RP Singh ने